गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम निवासी बिसुनदेव आज दिन के12 बजे बरगदवा स्थित स्टेट बैंक एटीएम से अपने यूनियन बैंक के खाते से पैसा निकाल रहे थे।
कुछ असुविधा होने पर पीछे खड़े आदमी ने सहयोग करने को कहा। इस पर बिशुनदेव ने उस व्यक्ति को अपना एटीएम दे दिया। मौका पाकर उस व्यक्ति ने कार्ड बदल कर बिशुनदेव ने दूसरा यूनियन बैंक का कार्ड दे दिया।
बाद में उस व्यक्ति ने बिशुनदेव के खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने अपने परिजनों को सूचित किया। जिन्होंने इसकी सूचना गोरखनाथ थाने को दे दिया।

माँ की डाँट से नाराज बालिका ने की ख़ुदकुशी
गोरखपुर की हर खबर यहाँ पढ़े http://gorakhpur.finalreport.in/
LIKE US:



