आदित्य कुमार दीक्षित
कुशीनगर: जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर जोल्हिनीया गाव के सामने बीती रात एक सिपाही की बाइक डिवाइडर से टकराने से उसकी मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली बाजार थानाक्षेत्र के खोट्ठा गांव निवासी राजेन्द्र राय पुत्र जगदीश राय उम्र 35 वर्ष सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाने पर तैनात थे, वह बीती रात अपनी बाइक से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर हाटा थानाक्षेत्र के जोल्हिनिया गांव के पास डिवाइडर से टकरा गयी जिसमें सिपाही राजेंद्र राय गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक हाटा गजेंद्र राय, चौकी इंचार्ज निरंजन राय मौके पर पहुचे घायल सिपाही को तत्काल सुकरौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरो ने सिपाही को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मिली खबर के मुताबिक मेडिकल कालेज जाते समय घायल सिपाही की रास्ते मे ही मौत हो गयी।



