गोरखपुर (संदीप त्रिपाठी): आग का कहर दिन प्रतदिन जारी है और आये दिन एक ना एक नया मामला सामने आ रहा है। ताज़ा मामला छपरा और मुजौना का है जहाँ जहा आज दोपहर में आग लगने से किसानों की भारी क्षति हुई है।
आगलगी की समस्या से शासन भी कोई राहत नहीं दिलवा पा रहा है क्यूंकि जिले में फायर स्टेशनों की हालात काफी जर्जर है। और इस सबके बाद भी जो संसाधन है वो नाकाफी साबित हो रहे है। जिसकी वजह से आग से आये दिन भारी क्षति हो रही है।
लगभग एक सप्ताह पहले मिस्रौली, रविवार को उनवल और आज छपरा में किसानों की फसल जल के राख हो गयी। फायर ब्रिगेड की गाडी भी आग लगने के समय कहीं बाहर जा रही थी। ऐसे में सुचना मिलने पर चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी ने गाडी को वापस लाने का आदेश दिया। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।




