संतकबीरनगर: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को कोई और नहीं बल्कि जिम्मेदार अधिकारी ही पलीता लगा रहे हैं। जिसका सीधा उदाहरण बघौली ब्लाक में बने मॉडल शौचालय में देखने को मिल रहा है।

भले ही ब्लाक के लोगों और ग्राम प्रधानो को मॉडल दिखाने के लिए ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा मॉडल शौचालय बनाया गया ताकि इसे देखकर सबके मन में इसी प्रकार का शौचालय बनवाने की सोच उतपन्न हो। लेकिन बघौली ब्लाक का मॉडल शौचालय खुद ही निष्प्रयोजय हो गया है।

शौचालय पर लगे दरवाजे पूरी तरह से टूट चुके हैं। दरवाजे ना होने के कारण इसका प्रयोग कोई भी महिला या पुरुष नहीं कर सकता है। जब मॉडल शौचालय का यह हाल है तो गांवो में बने शौचालय का क्या हाल होगा, खुद ही समझा जा सकता है।



