शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी
संतकबीरनगर: जनपद के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव में शनिवार को उस समय सनसनी मच गई जब गेहूं पिसाई के दौरान आटा-चक्की में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि वहां मौजूद दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार पोखर भिटवा गांव में ट्रैक्टर की सहायता से शनिवार को गेहूं पिसाई का काम चल रहा था। ऐसे में आसपास लोगों की भीड़ भी आटा-चक्की के पास इक्टठा हुई थी और लोग अपना गेहूं पिसाने का इंतजार कर रहे थे।

इसी बीच आटा-चक्की में विस्फोट हो गया, जिसमें पोखरभिटवा गांव निवासी राजाराम और रामराज को आटा-चक्की का पत्थर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर मृतको का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



