–डिप्टी रेंजर पर भारी पडे़ वन माफिया
–रात के अंधेरे में बदमाशों ने जंगल राम लखना में मारी गोली

अरविन्द श्रीवास्तव
गोरखपुर: सीएम सिटी में अपराधियों का हौसला अपने चरम पर है। बीते दो दिनों में अभी 6 लाश मिलने के मामले से पूरी तरह पर्दा भी नहीं उठा था कि अब महानगर के खाेराबार इलाके में वन तस्करों द्वारा डिप्टी रेंजर को गोली मारने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि डिप्टी रेंजर की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार वन तश्करों से मुठभेड़ के दौरान डिप्टी रेन्जर डी एन पाण्डेय को गोली लगी। घटना देर रात की है जब आरक्षित जंगल चेकिंग के दौरान पेड़ की कटान कर रहे माफियाओं को डिप्टी रेंजर ने ललकारा। बदमाशों ने अँधेरे में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गश्त में साथ रहे सिपाहियों ने किसी तरह जंगल से निकाल कर घायल डिप्टी रेन्जर श्री पाण्डेय को मेडिकल कालेज पहुंचाया।

श्री पांडेय का इस समय मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में सभी स्टाफ व अधिकारी उपस्थित हैं।


